मुंबई (आईएएनएस)। Coronavirus Impact on Bollywood : कोरोना वायरस की वजह से एक और सुपर स्टार की फिल्म रोकनी पड़ गई। इस वायरस के चलते रणवीर सिंह की फिल्म 83 की रिलीज डेट टाल दी गई है। फिल्म पहले 10 अप्रैल को रिलीज होने जा रही थी। रणवीर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है जिसमें उन्होंने फिल्म की रिलीज डेट को कोरोना की वजह से पोस्टपोन करने की जानकारी दी है। मालूम हो फिल्म में रणवीर सिंह भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव की भूमिका में नजर आएंगे।

83 की रिलीज अनिश्चित काल के लिए हुए पोस्टपोन

रणवीर ने फिल्म रिलीज की पोस्टपोन से जुड़ी इस पोस्ट पर लिखा, 'जबसे कोरोना वायरस के देश में फैलने की जानकारी मिली है तबसे हेल्थ को लेकर सभी बहुत कनसर्न हो गए हैं। वहीं 83 की रिलीज डेट भी टाल दी गई है। हम फिलहाल फिल्म को रिलीज नहीं कर रहे हैं और स्थिति सामान्य होने तक कोई भी डिसीजन नहीं लेंगे। हम अपने फैंस से भी ये अपील करेंगे कि इस महामारी को खत्म करने के लिए जो भी प्रीकाॅशंस जरुरी हैं उसे फाॅलो करें। सभी परिस्थितियों से निपट कर 83 को हम जल्द ही रिलीज करेंगे। टीम की तरफ से फैंस को ढेर सारा प्यार।'

रणवीर बोले, 'देश की सेफ्टी और हेल्थ आती है पहले'

वहीं रणवीर ने अपने इस पोस्ट पर कैप्शन लिखा, '83 हमारे लिए सिर्फ एक फिल्म नहीं है पर पूरे देश की फिल्म है। देश की सेफ्टी और हेल्थ हमेशा सबसे पहले आती है इसलिए सुरक्षित रहें, अपना ख्याल रखें और हमारा इंतजार करें, हम जल्द ही आएंगे।' मालूम हो इस फिल्म के कई पोस्टर पहले ही जारी किए जा चुके हैं जिनमें रणवीर कपिल देव की कार्बन काॅपी जैसे दिखे। हालांकि फिल्म में कपिल देव की वाइफ का किरदार दीपिका पादोकोणे निभाएंगी।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk