कानपुर। Coronavirus Impact : कोरोना वारयस को हराने के लिए आम आदमी के साथ- साथ अब बाॅलीवुड सेलेब्स भी अपना हाथ बढ़ा रहे हैं। दरअसल शाहीनबाग में महिलाएं महीनों से सीएए व एनआरसी के विरोध में प्रदर्श कर रही हैं। जहां एक ओर देश कोरोना वायरस जैसी महामारी से निपटने के तरीके खोज रहा है वहीं दूसरी ओर शाहीनबाग की महिलाएं लगातार धरने पर बने रहने की बात कह रही हैं। फिलहाल कई बाॅलीवुड सेलेब्स दिल्ली की मौजूदा स्थिति को देखते हुए उनसे धरना हटाने की अपील कर रहे हैं। ऐसे में स्वरा भास्कर ने शाहीनबाग में लगातार धरना कर रही महिलाओं से खुद को आईसोलेट करने की अपील की है।

स्वरा ने की शाहीनबाग से प्रोटेस्ट उठाने की अपील

स्वरा भास्कर ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट करते हुए लिखा, 'मेरी शाहीनबाग में धरना दे रही सभी महिलाओं से अपील है हमें अपने कानून की रिस्पेक्ट करनी चाहिए। इस वक्त जब विश्वस्तर पर महामारी फैली हुई है जिसका नाम है कोरोना वायरस व कोविड 19। ये भारत में भी तेजी से फैल रहा है। खुद को अलग- थलग रखें, आईसोलेट करें और सामाजिक दूरी बनाए रखें। ये एक मात्र तरीका है कोरोना से बचाव का। एक नागरिक के तौर पर ये हमारा कर्तव्य है कि हम खुद को आईसोलेट करें और लोगों से दूरी बनाए रखें। शाहीनबाग की सभी दादियों व महिलाओं से मेरी अपील है कि वो इस प्रोटेस्ट को उठा लें। खुद को आईसोलेट रखें और सड़को को भी खाली छोड़ दें। मैं एक दोस्त के तौर पर आपसे कह रही हूं। मेरा सपोर्ट आपके साथ है, जय हिंद।'

View this post on Instagram

We are committed to the Constitution and we are committed to the values of the Constitution. At a time of global pandemic - as the Corona virus Covid-19 spreads all over India rapidly.. self quarantine, isolation and social distancing are the only ways to lessen the speed with which this virus spreads. As citizens it is our duty to isolate ourselves and social distance. In light of these developments- my appeal to the amazing Dadis of Shaheen Baugh and all the fiesty women and people of the sit-in protests across the country: Stand Up! Self isolate! Vacate the streets! 🙏🏿🙏🏿🙏🏿🙏🏿 I say this as an ally! In solidarity! Jai Hind 🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳

A post shared by Swara Bhasker (@reallyswara) on Mar 21, 2020 at 1:27pm PDT

जावेद अख्तर भी बोले धरना करो पोस्टपोन

जावेद अख्तर ने भी एक वीडियो बना कर जारी किया है जिसमें उन्होंने शाहीनबाग के प्रोटेस्टर्स से धरना हटाए जाने की बात कही है। जावेद अख्तर ने वीडियो में कहा, 'पूरे दिल से मेरा एक गंभीर निवेदन है। उन्होंने शाहीनबाग के प्रोटेस्टर्स से धरने को पोस्टपोन करने की बात कही। उनके मुताबिक वर्तमान स्थिति को देखते हुए धरने को उठा लिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज मैं उन शाहीनबाग की महिलाओं से दरख्वास्त करूंगा कि आपकी शिकायत व मांगे जायज है पर सबसे पहले आपके लिए वतन है फिर कोई शिकायत। इस समय सबसे पहले कोरोना से लड़ना है इसलिए कुछ दिनों के लिए इस धरने को पोस्टपोन कर दें। इस वक्त कहीं भी भीड़ नहीं लगने देनी है। मैं जामिया मीलिया के नवजवानों से भी दरख्वास्त करूंगा कि गेट नम्बर 7 से भीड़ हटा लें।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk