थाणे (पीटीआई)। कोरोना वायरस से बचने के लिए सबसे जरूरी है सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना। इसका ताजा उदाहरण शुक्रवार को एक शादी समारोह में देखने को मिला जहां दूल्हा-दुल्हन सहित पूरी बारात ने मास्क पहना हुआ था। ये शादी कल्याण में एक घर में आयोजित की गई थी जिसमें सैकड़ों की संख्या में न होकर सिर्फ गिने-चुने लोग ही मौजूद थे। शादी का आयोजन दूल्हे के घर पर आयोजित किया गया था। पूरी शादी के दौरान सभी लोगों ने मास्क पहना हुआ था। यहां तक की दूल्हा-दुल्हन ने भी मास्क पहनकर फेरे लिए।

22 मार्च को होनी थी शादी

ये शादी 22 मार्च को होनी थी मगर रविवार को जनता कर्फ्यू को देखते हुए कपल ने दो दिन पहले शादी की रस्में पूरी कर ली। 25 साल के दल्हा रूपेश यादव पेशे से वकील हैं जबकि उनकी पत्नी प्रियंका एक आईटी कंपनी में काम करती हैं। शादी की रस्मों के दौरान कपल ने न सिर्फ मास्क पहना बल्कि समारोह के दौरान थोड़ी-थोड़ी देर में सैनेटाइजर से हाथों को धोया।

coronavirus impact: दूल्हा-दुल्हन सहित पूरी बारात ने पहना मास्क,ऐसे हुई शादी

बंट चुके थे शादी के कार्ड

शादी संपन्न होने के बाद रूपेश ने मीडिया से बातचीत में कहा, 'ये शादी 22 मार्च को होनी थी। सभी तैयारियाँ पूरी हो चुकी थी। हमने एक हॉल भी बुक किया था। फरवरी में रिश्तेदारों को शादी के कार्ड भी बांट दिए गए थे। लेकिन कोरोना वायरस महामारी के सामने आते ही हमने पूरा कार्यक्रम रद किया। बाद में अपने घर पर शादी की रस्में पूरी की। जहां केवल 20 मेहमान थे, जिनमें करीबी रिश्तेदार और कुछ दोस्त शामिल थे।

देश में पैर पसार रहा है वायरस

देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में शनिवार को 258 पहुंच गई है। इनमें 39 विदेशी नागरिक भी शामिल हैै। इसमें 17 नागरिक इटली के हैं, 3फिलीपींस के, 2 ब्रिटेन के, एक-एक कनाडा, इंडोनेशिया और सिंगापुर के हैं। अब तक के कुल आंकड़ों में दिल्ली, कर्नाटक, पंजाब और महाराष्ट्र से चार मौतें भी शामिल हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि भारत में कुल सक्रिय COVID-19 मामलों की संख्या अब तक 231 है। इसके अलावा 23 अन्य लोगों को ठीक कर दिया गया है, जबकि चार की मृत्यु हो गई है।

National News inextlive from India News Desk