नई दिल्ली (पीटीआई)। देश की राजधानी दिल्ली में भी कोरोना वायरस का कहर बरपा है। यहां तेजी से कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं। राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना संक्रमण में वृद्धि के बीच बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी भी चपेट में आ रहे हैं। इस संबंध में अतिरिक्त पीआरओ/सलाहकार अनिल मित्तल (दिल्ली पुलिस) के अनुसार, लगभग एक हजार पुलिस कर्मी अब तक कोविड-19 से संक्रमित हो चुके हैं। ये सभी क्वारंटाइन में हैं और पूरी तरह से ठीक होने के बाद ड्यूटी ज्वाइन करेंगे। दिल्ली पुलिस की कुल स्ट्रेंथ 80,000 से अधिक है।

बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी हो रहे संक्रमित

हाल ही में, दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने पुलिस कर्मियों के बीच कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए एक मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी की थी। पुलिस कर्मी जनता के बीच अपने कर्तव्यों का पालन करने वाले फ्रंट लाइन वर्कर्स हैं, इसलिए यह जरूरी है कि वे खुद को कोविड के संपर्क में आने से बचाने के लिए पर्याप्त सावधानी बरतें। एसओपी के अनुसार, सभी पुलिस कर्मियों को फेस-मास्क पहनना चाहिए, सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखनी चाहिए और अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए हैंड सैनेटाइजेशन पर ध्यान चाहिए।

पिछले 24 घंटों में 1,79,723 नए केस

इसके अलावा सभी पुलिस कर्मियों और पात्र परिवार के सदस्यों को, जिन्हें टीका नहीं लगाया गया है, टीकाकरण प्रक्रिया को पूरा करने के लिए प्रेरित किया जा सकता है। जिन लोगों को चिकित्सा कारणों से टीकाकरण नहीं किया गया है, उन्हें टीकाकरण के लिए फिर से चिकित्सा राय लेने के लिए प्रोत्साहित किया जा सकता है। बता दें भारत ने पिछले 24 घंटों में 1,79,723 नए कोविड​​​​-19 मामले दर्ज किए हैं।

National News inextlive from India News Desk