नई दिल्ली (पीटीआई)। Coronavirus In Delhi: कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देश की राजधानी दिल्ली में अलर्टनेस और ज्यादा बढ़ा दी गई है। दिल्ली सरकार ने मंगलवार को दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ( DDMA ) के साथ बैठक के बाद कई बड़े प्रतिबंध लगा दिए हैं। राज्य सरकार ने कोविड-19 मामलों की बढ़ती संख्या के बीच आवश्यक सेवाओं से जुड़े दफ्तरों को छोड़ सभी निजी दफ्तरों को बंद करने का निर्देश दिया। इसके अलावा निजी कार्यालय, जो अब तक 50 प्रतिशत कार्यबल के साथ काम कर रहे थे, को अब वर्क फ्राॅम होम प्राॅसेस को फाॅलो करने को कहा गया है।

रेस्तरां और बार को बंद करने का भी निर्देश
दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा जारी एक आदेश में शहर में रेस्तरां और बार को बंद करने का भी निर्देश दिया गया है। हालांकि, रेस्तरां को होम डिलीवरी और खाद्य सामग्री ले जाने की अनुमति दी गई है। शहर के सरकारी कार्यालय भी इस समय 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ काम कर रहे हैं। बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली में 24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस के 19 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा पूरे देश में पिछले 24 घंटे में1,68,063 नए कोरोना वायरस संक्रमण केस दर्ज किए गए हैं।

National News inextlive from India News Desk