नई दिल्ली (पीटीआई)। Coronavirus In India भारत में कोरोना वायरस के मामले 1,06,89,527 तक पहुंच गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में 12,689 नए मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं एक दिन में 137 और लोगों की माैत के साथ देश में मरने वालों की संख्या 1,53,724 तक पहुंच गई है। वहीं देश में कोरोना वायरस से ठीक होने वालों की संख्या में भी तेजी से इजाफा हो रहा है। अब तक 1,03,59,305 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं।

1,76,498 सक्रिय मामले

वहीं सक्रिय मामलों पर नजर डालें तो देश में कोरोना वायरस संक्रमण के इस समय 1,76,498 सक्रिय मामले हैं। इनमें से कुछ मरीज होम आइसोलेशन तो कुछ अस्पताल में हैं। वर्तमान में रिकवरी रेट 96.91 प्रतिशत हो गया है और डेथ रेट 1.44 प्रतिशत पहुंच गया है। आईसीएमआर के अनुसार, मंगलवार को परीक्षण किए गए 5,50,426 नमूनों के साथ कुल देश में अब तक 19,36,13,120 नमूनों का संचयी परीक्षण 26 जनवरी तक किया गया है।

जानें कहां हुई कितनी माैतें

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 137 नए केस में महाराष्ट्र से 47, केरल से 19, छत्तीसगढ़ से 14, पंजाब से 11, पश्चिम बंगाल से नौ, उत्तर प्रदेश से आठ और दिल्ली से सात शामिल हैं। देश में अब तक हुई कुल 1,53,724 मौतों में महाराष्ट्र से 50,862, तमिलनाडु से 12,325, कर्नाटक से 12,204, दिल्ली से 10,820, पश्चिम बंगाल से 10,131, उत्तर प्रदेश से 8,632, आंध्र प्रदेश से 7,150, पंजाब से 5,571 और गुजरात से 4,381 मामले दर्ज हुए हैं।

National News inextlive from India News Desk