नई दिल्ली (आईएएनएस)। देश में कोरोना वायरस मामलों की रफ्तार काफी तेजी से बढ़ रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि भारत में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के पिछले 24 घंटों में 60,963 नए मामले सामने आए हैं। इस तरह से देश में बुधवार को कोरोना वायरस के मामलों ने 23 लाख का आंकड़ा पार कर लिया। अब तक यहां 23,29,638 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं 24 घंटे में 834 माैतें होने से देश में मृतकों का आंकड़ा 46,091 पहुंच गया है। कोरोना वायरस के कुल मामलों में से 16,39,599 पीड़ित अब तक ठीक होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इस समय अभी रिकवरी दर लगभग 70 प्रतिशत है।

5 दिनों में 3,00,000 से अधिक नए मामले

भारत ने 7 अगस्त को 20-लाख का आंकड़ा छू लिया था और पांच दिनों में 3,00,000 से अधिक नए मामले दर्ज किए गए हैं। हालांकि मरीज ठीक भी तेजी से हो रहे हैं। वर्तमान में, रिकवरी रेट एक्टिव केसेज तुलना में 10 लाख अधिक है। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के अनुसार देशभर में कोरोना वायरसा के लिए मंगलवार तक 2,60,15,297 नमूनों का परीक्षण किया गया। इनमें से 7,33,449 नमूनों का परीक्षण मंगलवार को किया गया ।यह अब तक यह एक दिन में परीक्षण किए गए नमूनों का हाइएस्ट रिकाॅर्ड है।

महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य

कोरोना की वजह से कुल 5,24,513 मामलों और 18,050 मौतों के साथ महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है। इसके बाद तमिलनाडु में 302,815 मामले और 5041 मौतें हुईं। इसके बाद आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, दिल्ली और उत्तर प्रदेश हैं। कोरोना वायरस की स्थिति को लेकर मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी ने समीक्षा बैठक के लिए आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, पंजाब, बिहार, गुजरात, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश सहित 10 राज्यों के मुख्यमंत्रियों और प्रतिनिधियों संग बातचीत की थी।

National News inextlive from India News Desk