कानपुर। Coronavirus चीन के वुहान शहर से शुरू हुए कोरोनावायरस की चपेट में अब तक दुनियाभर में 80,000 से अधिक लोग चपेट में आ चुके है। वहीं इससे 3000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। भारत में भी कोरोनावायरस तेज ीसे पैर पसार रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार, सोमवार को देश में कोरोनावायरस के तीन नए मामले सामने आए हैं, जिसमें मामलों की संख्या 42 हो गई है। आज सोमवार को जम्मू-कश्मीर में एक 63 वर्षीय महिला में कोरोनावायरस की पुष्टि और केरल में एक 3 साल के बच्चे में भी कोरोनावायरस की पुष्टि हुर्ह है।

चीनी उत्पादों का उपयोग करने से बचें
राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने सोमवार को लोगों से अपील की कि वे कोरोनवायरस को देखते हुए होली पर चीनी उत्पादों का उपयोग करने से बचें। साथ ही रासायनिक-आधारित रंगों के उपयोग से बचने की कोशिश करनी चाहिए। उन्होंने एक वीडियो संदेश में कहा कि लोगों को होली पर प्राकृतिक रंग या गुलाल का उपयोग करना चाहिए। राजस्थान में स्थिति नियंत्रण में है। स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी कहा कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों, डॉक्टरों, नर्सिंग स्टाफ ने स्थिति को संभालने में अच्छा काम किया है। हालांकि लोगों को सतर्क रहना चाहिए और बुखार या खांसी जैसे लक्षण होने पर डॉक्टरों से परामर्श करना चाहिए। दूसरी ओर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार देर रात अधिकारियों के साथ बैठक की और कोरोनोवायरस के डर के बीच स्थिति की समीक्षा की। गहलोत को सूचित किया गया कि राज्य में करीब 309 लोगों के नमूने लिए गए। इसमें से 304 का परीक्षण नकारात्मक था और दो को कोरोनावायरस के लिए सकारात्मक पाया गया।

जम्मू-कश्मीर में एक 63 वर्षीय महिला आई चपेट

वहीं एक मामला जम्मू-कश्मीर से है। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक अब जम्मू-कश्मीर में एक 63 वर्षीय महिला में कोरोनावायरस की पुष्टि हुई है। महिला उन दो यात्रियों में एक थी जो हाल ही में ईरान से लौटी थी। जांच के दौरान दोनों में ही हाई वायरल लोड केस पाया गया है। अधिकारियों के मुताबिक महिला का सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) के आइसोलेशन वार्ड में इलाज चल रहा है और हालत अभी स्थिर है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा महिला मरीज की जांच रिपोर्ट पाॅजिटिव है, जबकि दूसरे मरीज की रिपोर्ट का अभी इंतजार है।

केरल में 3 साल के बच्चे में कोरोनावायरस की पुष्टि

केरल के कोच्चि में एक तीन साल के बच्चे में कोरोनावायस की पुष्टि हुई है। न्यूज एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक सोमवार को स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि 6 लोग कोराेनावायस की चपेट में आ चुके है। कहा जा रहा है कि यह तीन साल का बच्चा, 7 मार्च को अपने पैरेंट्स के साथ इटली से लौटा है। फिलहाल बच्चे और उसके परिवार को एर्नाकुलम मेडिकल कॉलेज में आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है।

National News inextlive from India News Desk