नई दिल्ली (पीटीआई)। कोरोना वायरस के नए मामलों में इन दिनों उतार-चढ़ाव का दाैरा जारी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार को अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, एक दिन में 14,313 लोगों के कोरोना वायरस संक्रमित होने की रिपोर्ट आई है। इस तरह से देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,42,60,470 हो गई, जबकि सक्रिय मामले 1,61,555 दर्ज किए गए। वहीं सुबह 8 बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, 549 और लोगों की मौत के साथ देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,57,740 हो गई। लगातार 36 दिनों से नए कोरोना वायरस संक्रमणों में दैनिक वृद्धि 30,000 से नीचे रही है और लगातार 125 दिनों से 50,000 से कम दैनिक नए मामले सामने आए हैं।

केरल में कोविड से माैतों में हो रहा है इजाफा

549 नए लोगों में केरल के 471 और महाराष्ट्र के 36 लोग शामिल हैं। केरल में पिछले कुछ दिनों से कोविड से होने वाली माैतों में इजाफा हो रहा है। वहीं देश में अब तक कुल 4,57,740 मौतें हो चुकी हैं, जिनमें महाराष्ट्र से 1,40,170, कर्नाटक से 38,061, तमिलनाडु से 36,083, केरल से 31,156, दिल्ली से 25,091, उत्तर प्रदेश से 22,900 और पश्चिम बंगाल से 19,113 मौतें शामिल हैं। वहीं इस वैश्विक महामारी से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 3,36,41,175 हो गई।

कोविड-19 रिकवरी दर 98.19 प्रतिशत पहुंची

24 घंटे की अवधि में सक्रिय कोविड-19 केसलोड में 221 मामलों की वृद्धि दर्ज की गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में सक्रिय मामलों में कुल संक्रमणों का 0.47 प्रतिशत शामिल है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे कम है। वर्तमान में राष्ट्रीय कोविड-19 रिकवरी दर 98.19 प्रतिशत और मृत्यु दर बढ़कर 1.34 प्रतिशत हो गई। राष्ट्रव्यापी कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देश में प्रशासित संचयी खुराक 105.43 करोड़ से अधिक हो गई है।

National News inextlive from India News Desk