नई दिल्ली (पीटीआई)। देश में कोरोना वायरस संक्रमण में दैनिक वृद्धि लगातार दूसरे दिन 20,000 से नीचे रही। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 18,870 नए मामले दर्ज किए गए हैं। नए मामलों के साथ, भारत में कोविड-19 मामलों की संख्या बढ़कर 3,37,16,451 हो गई। वहीं सुबह 8 बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, 378 नई मौतों के साथ देश में मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,47,751 हो गई। 378 नए लोगों में केरल के 149, हरियाणा के 64 और महाराष्ट्र के 60 लोग शामिल हैं। देश में अब तक कुल 4,47,751 मौतें हो चुकी हैं, जिनमें महाराष्ट्र से 1,38,962, कर्नाटक से 37,763, तमिलनाडु से 35,526, दिल्ली से 25,087, केरल से 24,810, उत्तर प्रदेश से 22,891 और पश्चिम बंगाल से 18,764 मौतें हुई हैं।

देश में सक्रिय मामले घटकर 2,82,520 रह गए
कोरोना वायरस के दैनिक नए मामलों में गिरावट से सक्रिय मामलों में भी कमी दर्ज की गई है। देश में सक्रिय मामले घटकर 2,82,520 रह गए, जो 194 दिनों में सबसे कम है। मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय मामलों में कुल संक्रमणों का 0.84 प्रतिशत शामिल है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे कम है, जबकि राष्ट्रीय कोविड-19 वसूली दर 97.83 प्रतिशत दर्ज की गई है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे अधिक है। 24 घंटे की अवधि में सक्रिय कोविड केसलोड में 9,686 मामलों की कमी दर्ज की गई है।

देश में अब तक 3,29,86,180 लोग ठीक हो चुके
कोरोना वायरस से अब तक देश में कुल 3,29,86,180 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं भारत में कोविड-19 मामलों का पता लगाने के लिए अब तक किए गए कुल 56,74,50,185 तक सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। इसमें अकेले मंगलवार को 15,04,713 परीक्षण किए गए। नेशनलवाइड कोविड-19 वैक्सीनेशन कैंपेन के तहत अब तक देश में कोविड वैक्सीन की 87.66 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं।

National News inextlive from India News Desk