नई दिल्ली (पीटीआई / एएनआई)। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 9,119 मामले दर्ज हुए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के गुरुवार को अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में दर्ज हुए नए मामलों को मिलाकर भारत में कोरोना वायरस मामलों की संख्या 3,45,44,882 हो गई है। वहीं सक्रिय मामले घटकर 1,09,940 हो गए, जो 539 दिनों में सबसे कम है। सुबह 8 बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, केरल से 308 सहित 396 नई मौतों के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,66,980 हो गई। सक्रिय मामले घटकर 1,09,940 हो गए, जो 539 दिनों में सबसे कम है।

दैनिक वृद्धि 48 सीधे दिनों से 20,000 से नीचे

नए कोरोना वायरस संक्रमणों में दैनिक वृद्धि 48 सीधे दिनों से 20,000 से नीचे है और 151 दिनों से 50,000 से कम दैनिक मामले लगातार सामने आ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय मामलों में कुल संक्रमणों का 0.32 प्रतिशत शामिल है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे कम है, जबकि राष्ट्रीय कोविड-19 वसूली दर 98.33 प्रतिशत दर्ज की गई है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक है।

स्वस्थ होने वालों की संख्या 3,39,67,962 पहुंची

24 घंटे की अवधि में सक्रिय कोविड-19 केसलोड में 1,541 मामलों की कमी दर्ज की गई है। दैनिक सकारात्मकता दर 0.79 प्रतिशत दर्ज की गई थी। पिछले 52 दिनों से यह दो फीसदी से भी कम है। मंत्रालय के मुताबिक पिछले 62 दिनों से यह दो फीसदी से नीचे है। बीमारी से स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 3,39,67,962 हो गई, जबकि मृत्यु दर 1.35 प्रतिशत दर्ज की गई। राष्ट्रव्यापी कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देश में अब तक 119.38 करोड़ से अधिक वैक्सीन डोज दी जा चुकी है।

National News inextlive from India News Desk