नई दिल्ली (एएनआई)। Coronavirus In India : भारत ने पिछले 24 घंटों में 11,466 नए कोविड ​​​​-19 मामले दर्ज किए हैं। इस तरह से देश में कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आए मरीजों की संख्या 3,43,88,579 हो गई है। इसके साथ, देश में एक्टिव केसलोड 1,39,683 है जो 264 दिनों में सबसे कम है। इसमें कुछ मरीज अस्पताल में तो कुछ मरीज होम आइसोलेशन में हैं। एक्टिव केस देश के कुल एक्टिव केसेज का 0.41 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है। वहीं पिछले 24 घंटों में 460 लोगों की मौत के साथ देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 4,61,849 तक पहुंच गई।

अब तक 3,37,87,047 मरीज हो चुके हैं ठीक

पिछले 24 घंटों में 11,961 रोगियों के ठीक होने से अब तक कोरोना से ठीक होने वाले रोगियों की संख्या बढ़कर 3,37,87,047 हो गई है। इस तरह से भारत की रिकवरी दर 98.25 प्रतिशत है और यह महामारी की शुरुआत के बाद से सबसे अधिक है। कोरोना के मामलों का पता लगाने के लिए सैंपल टेस्टिंग तेजी से की जा रही है।

एक दिन में 12,78,728 सैंपल टेस्ट किए गए

पिछले 24 घंटों में कुल 12,78,728 सैंपल टेस्ट किए गए हैं। भारत ने अब तक 61,85,02,659 से अधिक परीक्षण किए हैं। पिछले 24 घंटों में 52,69,137 वैक्सीन खुराक के प्रशासन के साथ, भारत का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज अंतिम रिपोर्ट के अनुसार आज सुबह 7 बजे तक 1,09,63,59,208 से अधिक हो गया है।

National News inextlive from India News Desk