नई दिल्ली (पीटीआई) । केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से 11 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके साथ ही देश में अब तक कोरोना से कुल मौतें 5,24,201 हो चुकी हैं। कोरोना वायरस के संक्रमण से ठीक होने की दर यानी नेशनल रिकवरी रेट 98.74 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटों के दौरान एक्टिव केसलोड में 508 मामलों की कमी हुई है। साथ ही बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,25,76,815 हो गई है।
संक्रमण से मरने वाले 70 प्रतिशत मरीजों को दूसरी बीमारियां भी
कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से मरने वालों की दर 1.22 प्रतिशत दर्ज की गई है। देश भर में अब तक कोविड-19 वैक्सीन की 191.15 करोड़ से अधिक डोज लगाई जा चुकी है। कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से मरने वाले 11लोगों में केरल के पांच, दिल्ली के चार और महाराष्ट्र के दो लोग शामिल हैं। साथ ही देश में अब तक हुई कुल 5,24,201 मौतों में से 1,47,853 महाराष्ट्र से, 69,355 केरल से, 40,105 कर्नाटक से, 38,025 तमिलनाडु से, 26,188 दिल्ली से, 23,513 उत्तर प्रदेश से और 21,203 पश्चिम बंगाल से हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने आंकड़ों में बताया है कि नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वाले 70 प्रतिशत मरीज अन्य जानलेवा बीमारियों से भी ग्रस्त थे। स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उनके आंकड़ों को अभी इंडियन कौंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के साथ मेल किया जा रहा है।

National News inextlive from India News Desk