नई दिल्ली (पीटीआई)। Coronavirus In India : भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के करीब 3 हजार नए केस दर्ज हुए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, भारत ने शनिवार को 2,994 नए कोविड-19 संक्रमण दर्ज किए। इन नए मामलों की वजह से देश में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 16,354 हो गई। नए संक्रमणों के साथ, भारत की कोविड-19 टैली 4.47 करोड़ (4,47,18,781) है। वहीं शनिवार को अपडेट किए गए आंकड़ों में नौ मौतों के साथ देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,30,876 हो गई।
केरल से दो मौतों की सूचना
पिछले 24 घंटे में दिल्ली, कर्नाटक और पंजाब से दो-दो, गुजरात से एक और केरल से दो मौतों की सूचना मिली है। 16,354 पर, सक्रिय मामलों में कुल संक्रमणों का 0.04 प्रतिशत शामिल है। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, नेशनल कोविड-19 रिकवरी रेट 98.77 प्रतिशत है व डेथ रेट 1.19 प्रतिशत है। वहीं इस बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,41,71,551 हो गई है। स्वाथ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, नेशनल वाइड वैक्सीनेशन कैंपेन के तहत अब तक कोविड-19 टीके की 220.66 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।

National News inextlive from India News Desk