नई दिल्ली (आईएएनएस)। Covid-19 : भारत ने कोरोना वायरस के BF.7 ओमिक्रॉन सब-वैरिएंट के चार मामले दर्ज किए। पहली बार अक्टूबर में भारत में यह वायरस पाया गया। कोरोना का यह वही वैरिएंट है जिसकी वजह से एक बार फिर चीन में हालात बिगड़ रहे हैं। माना जा रहा है कि इस नए वैरिएंट के चलते दुनिया महामारी की चौथी लहर देख सकती है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार, ऐसा इसलिए है क्योंकि नया वैरिएंट उस प्रतिरक्षा को जल्दी से बायपास कर देता है जो किसी व्यक्ति ने पहले वाले वैरिएंट के साथ प्राकृतिक संक्रमण के माध्यम से विकसित किया है या फिर उसने टीकों के सभी डोज लिए हों।

नए BF.7 सब-वैरिएंट के लक्षण

भारत में भी कोरोना वायरस को लेकर एक बार फिर अलर्ट जारी कर दिया गया है। स्वास्थ्य मंत्री ने भी कहा है कि महामारी अभी खत्म नहीं हुई है, लोगों कोविड नियमों का पालने करें और मास्क पहनें। इस नए BF.7 ओमिक्रॉन वैरिएंट को सबसे पहले चीन में देखा गया था और भारत में गुजरात में इस वैरिएंट का पहला केस मिला। नए BF.7 सब-वैरिएंट के लक्षण सामान्य फ्लू के समान हैं और इसमें सर्दी, खांसी, बुखार, बदन दर्द आदि शामिल हैं।

लोगों के एक बड़े समूह में फैल जाता

यह काफी तेजी से संचरित होता है। थोड़े समय के भीतर लोगों के एक बड़े समूह में फैल जाता है। विशेषज्ञों का कहना है कि सार्वजनिक स्थानों पर सावधानी बरतना महत्वपूर्ण है क्योंकि हम देखते हैं कि लोग काफी लापरवाह हो गए हैं। कोविड-19 के दौरान बनाए गए कई नियमों को हटा दिया गया है।

National News inextlive from India News Desk