नई दिल्‍ली (पीटीआई)। Coronavirus in India: केंद्रीय स्‍वास्‍थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्‍या 82 लाख के पार हो गई है, वहीं 75.44 लाख लोग अब तक संक्रमण से मुक्‍त हो चुके हैं।

ताजा आंकड़ें

सुबह 8 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार एक दिन में 45,231 नए संक्रमित मिलने के साथ ही कुल कोरोनावायरस केस 82,29,313 हो गए हैं। वहीं 496 नई मौतों के साथ ही इसके कारण जान गंवाने वालों की संख्‍या 1,22,607 हो गई है। 75,44,798 लोग अब तक बीमारी से ठीक हो चुके हैं।

रिकवरी रेट
रिकवरी रेट 91.68 प्रतिशत व मृत्‍यु दर 1.49 प्रतिशत दर्ज की गई। लगातार चौथे दिन एक्टिव केस की संख्‍या 6 लाख के नीचे रही। देश में एक्टिव केसेज की संख्‍या 5,61,908 कुल केसलोड का 6.83 प्रतिशत है।

ऐसे बढ़ी संक्रमितों की संख्‍या

भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्‍या 7 अगस्‍त को 20 लाख, 23 अगस्‍त को 30 लाख और 5 सितम्‍बर को 40 लाख पार कर गई थी। 16 सितम्‍बर को 50 लाख, 28 सितम्‍बर को 60 लाख, 11 अक्‍टूबर को 70 लाख व 29 अक्‍टूबर को 80 लाख के पार निकल गई।

कहां कितनी मौतें

ICMR के मुताबिक 1 नवंबर तक 11,07,43,103 सैंपल की जांच की गई है, इनमें से 8,55,800 की जांच रविवार को हुई। 496 नई मौतों में से 113 महाराष्ट्र, 59 पश्चिम बंगाल, 51 दिल्‍ली, 49 छत्‍तीसगढ़, 30 तमिलनाडु व 28 केरल से हैं। देश में कोरोनावायरस के कारण होने वाली 1,22,607 मौतों में से 44,024 महाराष्ट्र, 11,192 कर्नाटक, 11,152 तमिलनाडु, 7,051 उत्‍तर प्रदेश, 6900 पश्चिम बंगाल, 6706 आंध्र प्रदेश, 6562 दिल्‍ली, 4214 पंजाब व 3721 गुजरात में हुई हैं। स्‍वास्‍थ्य मंत्रालय के अनुसार इनमें से 70 प्रतिशत मौतों की वजह को-मॉर्बिडिटी है।

National News inextlive from India News Desk