नई दिल्ली (एएनआई)। Coronavirus in India: केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, भारत में COVID-19 मामलों की गिनती रविवार को 60 हजार के आंकड़े को पार कर गई है। देश में अब तक संक्रमण के कारण सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र रहा है।

रविवार सुबह तक मरने वालों की संख्या 2 हजार पार

हेल्थ मिनिस्ट्री के अनुसार, देश में कुल कन्फर्म केसेज की संख्या बढ़कर 62,939 हो गई है, जिनमें 19,358 मरीज ठीक, डिस्चार्ज या माइग्रेट कर चुके हैं। वहीं देश में एक्टिव केसेज की कुल संख्या 41,472 बताई जा रही है। जबकि संक्रमण के कारण देश में मौतों की संख्या रविवार सुबह 2,109 तक पहुंच गई है।

ये राज्य हैं सबसे ज्यादा प्रभावित

राज्यों में महाराष्ट्र, 20,228 मामलों के साथ सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है, यहां अब तक 779 मौतें दर्ज की गई हैं। अन्य राज्य जिनमें 3,000 के ऊपर मामले दर्ज किए गए है, उनमें मध्य प्रदेश 3614 मामले, राजस्थान 3708 मामले और उत्तर प्रदेश 3373 मामले के साथ शामिल हैं। अभी तक कुल केसेज के हिसाब से गुजरात में 7,796 और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 6,542 मामले सामने आ चुके हैं। तमिलनाडु का नंबर 6,535 मामलों के साथ दिल्ली के बाद आता है।

coronavirus in india: आंकड़ा पहुंचा 60 हजार के पार कुल मौतें 2109

राज्यवार आंकड़े

अन्य प्रमुख राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में, आंध्र प्रदेश में 1930 केसेज और 44 मौतों की सूचना मिली, पंजाब में 1762 मामले और 31 मौतें हुईं, बिहार में 591 मामले और पांच मौतें हुईं, हरियाणा में 675 केसेज और नौ मौतें, जम्मू और कश्मीर में 836 मामले और नौ मौतें हुईं, कर्नाटक में 794 केसेज और 30 लोगों की मौत और केरल में 505 और चार मौतें हुईं। वहीं त्रिपुरा में 100 मामलों को पार करने की पुष्टि के साथके सेज में बढ़ोत्तरी देखी गई अब यहां 134 मामलों हैं। अन्य पूर्वोत्तर राज्यों से मिली COVID-19 सूचना के अनुसार असम में 63, मेघालय में 13, मणिपुर में 2, मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश में 1 मामला है।

National News inextlive from India News Desk