नई दिल्ली (पीटीआई)। कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक यहां पीड़ितों की संख्या 56,342 हो गई है। वहीं मृतकों के आंकड़ें भी तेजी से बढ़े हैंं। देश में अब कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 1,886 हो गई। पिछले 24 घंटों में एक दिन में 3390 मरीज बढ़े हैं और 103 लोगों की मौत हुई है। कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की बात करें तो 37,916 मामले हैं, जबकि 16,539 लोग ठीक हो चुके हैं, एक मरीज पलायन कर चुका है। स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा, इस प्रकार, अब तक लगभग 29.35 प्रतिशत मरीज ठीक हो चुके हैं। कुल मामलों में 111 विदेशी नागरिक शामिल हैं।

महाराष्ट्र 694 मृत्यु दर के साथ सबसे ऊपर

गुरुवार सुबह से रिपोर्ट की गई कुल 103 मौतों में महाराष्ट्र से 43 लोगों की माैत हुई है। वहीं गुजरात में 29, मध्य प्रदेश में आठ, पश्चिम बंगाल में सात, राजस्थान में पांच, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और आंध्र प्रदेश में दो-दो और बिहार, दिल्ली, कर्नाटक, पंजाब और जम्मू और कश्मीर में एक-एक माैत हुई है। 1,886 लोगों में से, महाराष्ट्र 694 मृत्यु दर के साथ सबसे ऊपर है, गुजरात 425 मौतों के साथ दूसरे स्थान पर है, इसके बाद मध्य प्रदेश में 193, पश्चिम बंगाल में 151, राजस्थान में 97, दिल्ली में 66, उत्तर प्रदेश में 62 और आंध्र प्रदेश में 38 माैतें हुई हैं। तमिलनाडु में मृत्यु का आंकड़ा 37 पहुंच गया, कर्नाटक में 30 जबकि तेलंगाना में सांस की बीमारी के कारण 29 मौतें हुई हैं।

उत्तर प्रदेश में 3,071 मामले अब तक दर्ज
पंजाब ने 28 मौतें, जम्मू और कश्मीर ने नौ, हरियाणा ने सात, बिहार ने पांच और केरल ने चार दर्ज किए हैं।झारखंड में तीन केस दर्ज किए गए हैं। ओडिशा और हिमाचल प्रदेश ने दो-दो मौतों की सूचना दी है। मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, मेघालय, चंडीगढ़, असम और उत्तराखंड में एक-एक मौत हुई है। सबसे अधिक मामलों की संख्या 17,974 पर महाराष्ट्र से है। इसके बाद गुजरात में 7,012 मरीजों के साथ है। दिल्ली में 5,980 मरीज है। तमिलनाडु में 5,409, राजस्थान में 3,427, मध्य प्रदेश में 3,252 और उत्तर प्रदेश में 3,071 केस हैं।

S. No.Name of State / UTTotal Confirmed cases (Including 111 foreign Nationals) Cured/Discharged/
Migrated
Deaths ( more than 70% cases due to comorbidities )
1Andaman and Nicobar Islands33330
2Andhra Pradesh184778038
3Arunachal Pradesh110
4Assam54341
5Bihar5502465
6Chandigarh135211
7Chhattisgarh59380
8Dadar Nagar Haveli100
9Delhi5980193166
10Goa770
11Gujarat70121709425
12Haryana6252607
13Himachal Pradesh46382
14Jammu and Kashmir7933359
15Jharkhand132413
16Karnataka70536630
17Kerala5034744
18Ladakh42170
19Madhya Pradesh32521231193
20Maharashtra179743301694
21Manipur220
22Meghalaya12101
23Mizoram100
24Odisha219622
25Puducherry960
26Punjab164414928
27Rajasthan3427159697
28Tamil Nadu5409154737
29Telengana112365029
30Tripura6520
31Uttarakhand61391
32Uttar Pradesh3071125062
33West Bengal1548364151
Total number of confirmed cases in India56342*165401886
*States wise distribution is subject to further verification and reconciliation
*Our figures are being reconciled with ICMR

National News inextlive from India News Desk