नई दिल्ली (पीटीआई)। Coronavirus In India : भारत में ताजा कोरोना वायरस मामलों की संख्या बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार मंगलवार को 201 दिनों के बाद नए मामले 20,000 से नीचे दर्ज किए गए है। पिछले 24 घंटे में 18,795 कोरोना वायरस के मामले दर्ज होने से देश में कोविड-19 टैली 3,36,97,581 हो गई है। वहीं इस वैश्विक महामारी की वजह से एक दिन में 179 लोगों की माैत से देश में मरने वालों की संख्या 4,47,373 हो गई, जो 193 दिनों में सबसे कम है। इसके पहले 19 मार्च को एक दिन में माैतों की संख्या 154 दर्ज की गई थी।

सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 2,92,206 हो गई
वहीं भारत में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 2,92,206 हो गई, जो 192 दिनों में सबसे कम दर्ज हुई है। इन सक्रिय मामलों में कुछ मरीज अस्पताल तो कुछ होम आइसोलेशन में भर्ती हैं। बीमारी से स्वस्थ होने वालों की संख्या 3,29,58,002 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में लगातार 93 दिनों से रोजाना 50,000 से कम मामले सामने आ रहे हैं।

देश में वैक्सीन खुराक 87 करोड़ से अधिक हो चुकी है
सोमवार को संक्रमण का पता लगाने के लिए 13,21,780 परीक्षण किए गए, जिससे देश में अब तक किए गए ऐसे परीक्षणों की कुल संख्या 56,57,30,031 पहुंच गई है। वहीं नेशनल वाइड कोविड वैक्सीनेशन कैंपेन के तहत अब तक देश में वैक्सीन खुराक 87 करोड़ से अधिक हो गई है। इसमें पिछले 24 घंटे की अवधि में करीब एक करोड़ से अधिक खुराक दी गई है।

National News inextlive from India News Desk