नई दिल्ली (एएनआई)। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHWW) ने कहा, पिछले 24 घंटों में 27,071 नए कोरोना केस सामने आए हैं। इसी के साथ भारत में कोरोना वायरस से प्रभावित लोगों को कुल आंकड़ा 98,84,100 हो गया। पिछले 24 घंटों में 336 लोगों ने अपनी जान भी गंवाई जिसके साथ भारत में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1,43,355 हो गई है।

देश में अभी इतने एक्टिव केस
देश में कोरोना वायरस के कुल एक्टिव केस 3,52,586 हैं। जबकि पिछले 24 घंटों में 30,695 लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया। इसी के साथ देश में कोरोना से ठीक हो जाने वालों का आंकड़ा 93,88,159 तक पहुंच गया। महाराष्ट्र में 75,202 सक्रिय कोरोना वायरस मामले हैं, इसके बाद केरल में 59,588 सक्रिय मामले हैं।

तेजी से हो रही टेस्टिंग
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, दिल्ली में 16,785 सक्रिय मामले हैं वहीं वायरस से जंग जीत जाने वालों की संख्या 5,80,655 है और 10,014 मौतें हुई हैं। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के अनुसार, कुल मिलाकर 15,45,66,990 नमूनों का परीक्षण Covid-19 के लिए 10 दिसंबर तक किया गया था, इनमें से 8,55,157 नमूनों का कल परीक्षण किया गया था।

National News inextlive from India News Desk