नई दिल्ली (पीटीआई)। Coronavirus in India: भारत में कोरोना वायरस के एक दिन में 21,822 नए केस दर्ज होने से यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,02,66,674 हो गई। वहीं 299 नई माैतों के साथ देश में कोरोना वायरस की वजह से जान गंवाने वालों की संख्या 1,48,738 पहुंच गई है। कोरोना वायरस की चपेट में आए लोगों के ठीक होने का सिलसिला भी जारी है। अब तक काेरोना वायरस के संक्रमितों में 98,60,280 लोग रिकवर हो चुके हैं। इस तरह से देश में रिकवरी रेट 96.04 फीसदी हो गया है। वहीं डेथ रेट 1.45 प्रतिशत है।


पिछले 24 घंटे में हुई ये जांचे

वहीं आईसीएमआर के अनुसार, 17,20,49,274 नमूनों का परीक्षण 30 दिसंबर तक किया गया है। बुधवार को 11,27,244 नमूनों का परीक्षण किया गया है। पिछले 24 घंटे में 299 नए लोगों में महाराष्ट्र के 90, पश्चिम बंगाल और केरल के 28 और दिल्ली के 21 लोग शामिल हैं।


जानें किस राज्य से कितनी माैतें

देश में अब तक कुल 1,48,738 लोगों की मौत हुई है। इसमें महाराष्ट्र से 49,463 और तमिलनाडु से 12,109, कर्नाटक से 12,081, दिल्ली से 10,523, पश्चिम बंगाल से 9,683, उत्तर प्रदेश से 8,352, आंध्र प्रदेश से 7,104 और पंजाब से 5,331 लोग शामिल हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में 70 प्रतिशत से अधिक मौतें कॉम्बिडिटी के कारण हुईं।

National News inextlive from India News Desk