नई दिल्ली (पीटीआई)। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सोमवार को अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार भारत में कोरोना वायरस के 9 हजार से कम मामले दर्ज किए गए हैं। भारत में 8,488 नए कोरोना वायरस संक्रमण दर्ज किए गए जो 538 दिनों में सबसे कम है। इस तरह से देश में कोविड​​​​-19 मामले 3,45,18,901 तक पहुंच गए हैं। वहीं सक्रिय मामले घटकर 1,18,443 हो गए हैं। सुबह 8 बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, 249 नई मौतों के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,65,911 हो गई। नए कोरोना वायरस संक्रमणों में दैनिक वृद्धि लगातार 45 दिनों से 20,000 से नीचे रही है और लगातार 148 दिनों में 50,000 से कम दैनिक नए मामले दर्ज हुए हैं।

कोविड-19 रिकवरी रेट 98.31 प्रतिशत
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय मामलों में कुल संक्रमणों का 0.34 प्रतिशत शामिल है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है। वहीं कोविड-19 रिकवरी रेट 98.31 प्रतिशत दर्ज की गई है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक है। एक्टिव कोविड-19 केसलोड में 24 घंटे की अवधि में 4271 मामलों की कमी दर्ज की गई है।

23 जून को तीन करोड़ के पार हुए आंकड़े
भारत की कोविड-19 टैली 7 अगस्त, 2020 को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख, 5 सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख को पार कर गया था।11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ और इस 23 जून को तीन करोड़ के आंकड़े को पार कर गया है।

National News inextlive from India News Desk