नई दिल्ली (पीटीआई)। कोरोना वायरस के मामले की संख्या दिन ब दिन बढ़ती जा रही है। पिछले 24 घंटों के दौरान 132 मौतों और 5,609 मामलों की वृद्धि दर्ज की गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना वायरस की वजह से मौत की संख्या बढ़कर 3,435 हो गई और गुरुवार तक देश में 1,12,359 मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं देश में सक्रिय मामलों की संख्या 63,624 है। वहीं 45,299 लोग रिकवर हुए हैं और एक मरीज पलायन कर चुका है। इस संबंध में स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा इस प्रकार अब तक लगभग 40.32 प्रतिशत मरीज ठीक हो चुके हैं। कुल पुष्टि किए गए मामलों में विदेशी भी शामिल हैं।

महाराष्ट्र 1,390 माैतों के साथ सबसे ऊपर

बुधवार सुबह से अब तक हुई 132 मौतों की संख्या में 65 महाराष्ट्र से, 30 गुजरात से, मध्य प्रदेश से नौ, दिल्ली से आठ, राजस्थान और उत्तर प्रदेश से चार और पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु से तीन-तीन शामिल हैं। 3,335 लोगों में से, महाराष्ट्र 1,390 माैतों के साथ सबसे ऊपर है। इसके बाद गुजरात में 749 मौतें, मध्य प्रदेश में 267, पश्चिम बंगाल में 253, दिल्ली में 176, राजस्थान में 147, उत्तर प्रदेश में 127, तमिलनाडु में 87 और आंध्र प्रदेश में 53 माैते हैं। मरने वालों की संख्या कर्नाटक में 41, तेलंगाना में 40 और पंजाब में 38 तक पहुंच गई। जम्मू और कश्मीर में बीमारी के कारण 18 और हरियाणा में 14 लोगों की मौत हुई है, जबकि बिहार में 10 और ओडिशा में छह की मौत हुई है। केरल और असम में अब तक चार मौतों की सूचना है।

S. No.Name of State / UTTotal Confirmed cases* Cured/Discharged/MigratedDeaths**
1Andaman and Nicobar Islands33330
2Andhra Pradesh2602164053
3Arunachal Pradesh110
4Assam170484
5Bihar167457110
6Chandigarh202573
7Chhattisgarh115590
8Dadar Nagar Haveli100
9Delhi110885192176
10Goa5070
11Gujarat125375219749
12Haryana99364814
13Himachal Pradesh110543
14Jammu and Kashmir139067818
15Jharkhand2311273
16Karnataka146255641
17Kerala6665024
18Ladakh44430
19Madhya Pradesh57352733267
20Maharashtra39297103181390
21Manipur2520
22Meghalaya14121
23Mizoram110
24Odisha10523076
25Puducherry1890#
26Punjab2005179438
27Rajasthan60153404147
28Tamil Nadu13191588287
29Telengana1661101540
30Tripura1731330
31Uttarakhand122531
32Uttar Pradesh51753066127
33West Bengal31031136253

Cases being reassigned to states1403


Total#112359453003435
*(Including foreign Nationals)
**( more than 70% cases due to comorbidities )
#States wise distribution is subject to further verification and reconciliation
#Our figures are being reconciled with ICMR

National News inextlive from India News Desk