नई दिल्ली (पीटीआई)। देश में कोरोना वायरस के मामले अब हर दिन बड़ी संख्या में बढ़ रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक सोमवार से सुबह तक कोरोना वायरस की वजह से 146 मौतों और 6,535 मामलों में वृद्धि दर्ज की गई। इस तरह से अब तक देश में कोरोना वायरस के पीड़ितों की संख्या 1,45,380 दर्ज हुई है। वहीं मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,167 हो गई है। कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की बात करें तो इस समय 80,722 मामले हैं। वहीं 60,490 लोग रिकवर हुए हैं। वहीं एक मरीज पलायन कर चुका है। कुल पुष्टि हुए मामलों में विदेशी शामिल हैं।

अब तक लगभग 41.61 प्रतिशत मरीज ठीक हो चुके

स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, इस प्रकार अब तक लगभग 41.61 प्रतिशत मरीज ठीक हो चुके हैं। सोमवार सुबह से दर्ज की गई 146 मौतों में से 60 महाराष्ट्र में, 30 गुजरात में, 15 दिल्ली में, 10 मध्य प्रदेश से, सात तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल से छह, उत्तर प्रदेश और राजस्थान से चार-चार, तेलंगाना से तीन, हिमाचल प्रदेश जम्मू और कश्मीर, कर्नाटक से दो-दो और केरल से एक माैत हुई है।

S. No.Name of State / UTTotal Confirmed cases* Cured/Discharged/MigratedDeaths**
1Andaman and Nicobar Islands33330
2Andhra Pradesh3110189656
3Arunachal Pradesh210
4Assam526624
5Bihar273074913
6Chandigarh2381863
7Chhattisgarh291720
8Dadar Nagar Haveli200
9Delhi140536771276
10Goa67190
11Gujarat144606636888
12Haryana118476516
13Himachal Pradesh223675
14Jammu and Kashmir166880923
15Jharkhand3771484
16Karnataka218270544
17Kerala8965325
18Ladakh52430
19Madhya Pradesh68593571300
20Maharashtra52667157861695
21Manipur3940
22Meghalaya14121
23Mizoram110
24Nagaland300
25Odisha14386497
26Puducherry41120
27Punjab2060189840
28Rajasthan73003951167
29Sikkim100
30Tamil Nadu170828731118
31Telengana1920116456
32Tripura1941650
33Uttarakhand349583
34Uttar Pradesh65323581165
35West Bengal38161414278

Cases being reassigned to states2970


Total#145380604914167
*(Including foreign Nationals)
**( more than 70% cases due to comorbidities )
#States wise distribution is subject to further verification and reconciliation
#Our figures are being reconciled with ICMR

National News inextlive from India News Desk