नई दिल्ली (पीटीआई) । केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,31,29,563 हो गई है। पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से 10 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके साथ ही देश में अब तक कोरोना से कुल मौतें 5,24,303 हो चुकी हैं। मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय मामलों में कुल संक्रमणों का 0.04 प्रतिशत शामिल है। कोरोना वायरस के संक्रमण से ठीक होने की दर यानी नेशनल रिकवरी रेट 98.75 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटों के दौरान एक्टिव केसलोड में 228 मामलों की कमी हुई है। साथ ही बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,25,89,841 हो गई है। कोरोना वायरस से संक्रमण की डेली पाॅजिटिविटी रेट 0.50 प्रतिशत तथा वीकली पॅजिटिविटी रेट 0.55 प्रतिशत दर्ज की गई है। देश भर में अब तक कोविड-19 वैक्सीन की 191.79 करोड़ से अधिक डोज लगाई जा चुकी है।
संक्रमण से मरने वाले 70 प्रतिशत मरीजों को दूसरी बीमारियां भी थे ग्रस्‍त
भारत का COVID-19 टैली 7 अगस्त, 2020 को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख, 5 सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख को पार कर गया था। यह 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख को पार कर गया था। , 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ के आंकड़े को पार कर गया। देश ने 4 मई को दो करोड़ और पिछले साल 23 जून को तीन करोड़ का आंकड़ा पार किया। कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से मरने वाले 10 नए लोगों में केरल के छह और आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के एक-एक व्यक्ति शामिल हैं। देश में अब तक कुल 5,24,303 मौतें हुई हैं, जिनमें महाराष्ट्र से 1,47,856, केरल से 69,440, कर्नाटक से 40,106, तमिलनाडु से 38,025, दिल्ली से 26,198, उत्तर प्रदेश से 23,514 और पश्चिम बंगाल से 21,203 लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने आंकड़ों में बताया है कि कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वाले 70 प्रतिशत मरीज अन्य जानलेवा बीमारियों से भी ग्रस्त थे।

National News inextlive from India News Desk