नई दिल्ली (पीटीआई)। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार को अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक, भारत में एक दिन में कोविड-19 से संक्रमितों की संख्या 15,940 बढ़कर 4,33,78,234 हो गई, जबकि एक्टिव केसलोड बढ़कर 91,779 हो गया। सुबह 8 बजे अपडेट किए गए आंकड़ों में कहा गया है कि 20 और लोगों की मौत के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,24,974 हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि एक्टिव मामलों में एक दिन में 3,495 की वृद्धि हुई और अब इसमें कुल संक्रमण का 0.21 प्रतिशत शामिल है, जबकि COVID-19 रिकवरी रेट 98.58 प्रतिशत दर्ज किया गया है।

डेली पाॅजिटिव रेट 4.39 प्रतिशत
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, डेली पाॅजिटिव रेट 4.39 प्रतिशत दर्ज किया गया है, जबकि वीकली पाॅजिटिव रेट 3.30 प्रतिशत हो गया है।
बीमारी से स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 4,27,61,481 हो गई, जबकि मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत है। मंत्रालय के अनुसार, देश में अब तक कोविड वैक्सीन की 196.94 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।

National News inextlive from India News Desk