नई दिल्ली (आईएएनएस)। Coronavirus In India : देश में पिछले 24 घंटों में 11,106 नए कोरोना वायरस मामले दर्ज किए गए और 459 मौतें हुईं। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने शुक्रवार को अपने नए अपडेट में कहा कि राष्ट्रव्यापी कोविड मामले अब तक 3,44,89,623 हो चुके हैं। इसके अलावा कोरोना से होने वाली मौत का आंकड़ा बढ़कर 4,65,082 हो गया है। पिछले 24 घंटों में 12,789 रोगियों के ठीक होने से संचयी संख्या बढ़कर 3,38,97,921 हो गई है। इस तरह से भारत की रिकवरी दर 98.28 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे अधिक है।

एक दिन में कुल 11,38,699 टेस्ट किए गए
वहीं वर्तमान में एक्टिव केसलोड 1,26,620 है। इसमें कुछ मरीज अस्पताल तो कुछ होम आइसोलेशन में उपचार करा रहे हैं। इसके साथ ही पिछले 24 घंटे में देश भर में कुल 11,38,699 टेस्ट किए गए, जिससे देश में अब तक कोविड सैंपल टेस्ट की संख्या बढ़कर 62.93 करोड़ हो गई। पिछले 24 घंटों में 72,94,864 वैक्सीन खुराक के साथ, भारत में शुक्रवार सुबह तक कोविड टीकाकरण कवरेज 115.23 करोड़ पहुंच गया है।

National News inextlive from India News Desk