नई दिल्ली (पीटीआई)। देश में कोरोना वायरस के नए मामलों में आज मंगलवार को एक बड़ी गिरावट दर्ज हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, भारत में 14,313 नए कोरोना वायरस मामले दर्ज किए गए, जो 224 दिनों में सबसे कम है। नए मामलों को मिलाकर देश में अब तक कुल संक्रमण की संख्या 3,39,85,920 हो गई। इसके अलावा 181 नए लोगों की मौत के साथ देश में मरने वालों की संख्या 4,50,963 तक पहुंच गई। नए कोरोना वायरस संक्रमणों में दैनिक वृद्धि 18 दिनों से 30,000 से नीचे रही है और लगातार 107 दिनों से 50,000 से कम दैनिक नए मामले सामने आए हैं।

नेशनल कोविड रिकवरी रेट 98.04 प्रतिशत दर्ज

वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय मामले घटकर 2,14,900 रह गए हैं, जिसमें कुल संक्रमण का 0.63 प्रतिशत शामिल है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे कम है। इसके साथ ही राष्ट्रीय कोविड की वसूली दर 98.04 प्रतिशत दर्ज की गई है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक है। 24 घंटे की अवधि में एक्टिव कोविड केसलोड में 12,447 मामलों की कमी दर्ज की गई है। बीमारी से स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 3,33,20,057 हो गई, जबकि मृत्यु दर 1.33 प्रतिशत दर्ज की गई।

कुल परीक्षणों की संख्या 58,50,38,043 हो गई

सोमवार को कुल 11,81,766 परीक्षण किए गए, जिससे देश में कोविड-19 का पता लगाने के लिए अब तक किए गए कुल परीक्षणों की संख्या 58,50,38,043 हो गई। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देश में 95.89 करोड़ से अधिक कोविड वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है। भारत ने 4 मई को दो करोड़ और 23 जून को तीन करोड़ के आंकड़ें को पार किया है।

National News inextlive from India News Desk