नई दिल्ली (एएनआई)। Coronavirus In India: भारत में पिछले दो दिनों में कोरोना वायरस के नए मामलों में कमी दर्ज होने से बड़ी राहत महसूस हो रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि भारत ने पिछले 24 घंटों में 25,404 नए कोविड -19 मामले और 339 मौतों की सूचना दी। इन मामलों में से, केरल में पिछले 24 घंटों में 15,058 नए कोविड-19 मामले और 99 मौतें दर्ज की गईं। पिछले 24 घंटो के आंकड़ों को मिलाकर देश में संक्रमितों की संख्या 3,32,89,579 पहुंच गई और मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,43,213 हो गई है। वहीं 97.58 प्रतिशत की वर्तमान रिकवरी दर के साथ, पिछले 24 घंटों में 37,127 मरीज ठीक हुए हैं, जिससे देश में कुल कोविड-19 रिकवरी 3,24,84,159 हो गई है।

देश में अब तक कुल 54.44 करोड़ परीक्षण किए
इस बीच देश में कुल सक्रिय केसलोड 3,62,207 तक पहुंच गया। भारत ने अपनी कोविड-19 परीक्षण क्षमता को बढ़ाने के साथ, देश में अब तक कुल 54.44 करोड़ परीक्षण किए हैं। वहीं देश में चल रहे कोविड -19 टीकाकरण अभियान में, अब तक कुल 75.22 करोड़ वैक्सीन खुराक दी जा चुकी हैं। इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने देश के लोगों को बधाई दी क्योंकि भारत का टीकाकरण कवरेज सोमवार को 75 करोड़ का आंकड़ा पार कर गया। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्रीय कार्यालय (SEARO) ने भी भारत को COVID-19 टीकाकरण में तेजी लाने और 75 करोड़ का आंकड़ा हासिल करने के लिए बधाई दी।

National News inextlive from India News Desk