नई दिल्ली (पीटीआई)। भारत में एक दिन में 2,628 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं जिससे कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,31,44,820 हो गई है, जबकि एक्टिव मामले बढ़कर 15,414 हो गए हैं। पिछले 24 घंटे में इस खतरनाक वायरस से करीब 18 लोगों ने अपनी जान गंवा दी। जिसके बाद भारत में कोविड से मरने वालों का आंकड़ा 5,24,525 हो गया। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि एक्टिव केसेज में कुल संक्रमणों का 0.04 प्रतिशत शामिल था, जबकि नेशनल कोविड रिकवरी रेट 98.75 प्रतिशत दर्ज किया गया।

डेली पाॅजिटिव रेट घटा
24 घंटे की अवधि में एक्टिव COVID-19 केस लोड में 443 मामलों की वृद्धि दर्ज की गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, डेली पाॅजिटिव रेट 0.58 प्रतिशत और वीकली पाॅजिटिव रेट 0.51 प्रतिशत दर्ज किया गया है। बीमारी से स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 4,26,04,881 हो गई, जबकि मृत्यु दर 1.22 प्रतिशत दर्ज की गई।

देश में अब तक पांच लाख से ज्यादा मौत
देश में अब तक कुल 5,24,525 मौतें हुई हैं, जिनमें महाराष्ट्र से 1,47,857, केरल से 69,643, कर्नाटक से 40,106, तमिलनाडु से 38,025, दिल्ली से 26,207, उत्तर प्रदेश से 23,519 और पश्चिम बंगाल से 21,203 लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने जोर देकर कहा कि 70 प्रतिशत से अधिक मौतें कोमाॅर्बिडिटी के कारण हुईं। मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर कहा, "हमारे आंकड़ों का भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के साथ मिलान किया जा रहा है।"

National News inextlive from India News Desk