नई दिल्ली (पीटीआई)। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के गुरुवार को अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत ने एक ही दिन में 42,982 नए कोरोना वायरस संक्रमण के मामले दर्ज कए हैं। इस तरह से कोविड-19 मामलों की कुल संख्या 3,18,12,114 हो गई, जबकि सक्रिय मामले बढ़कर 4,11,076 हो गए। इसके अलावा पिछले 24 घंटे में 533 ताजा मौतों के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,26,290 हो गई। कल की तुलना में आज 24 घंटे की अवधि में नए मामलों में और इजाफा हुआ है। भारत ने बुधवार को 24 घंटे में 42,625 नए कोविड​​​​-19 मामले, 36,668 ठीक होने और 562 मौतों की सूचना दी थी।

3,09,74,748 लोग अब तक ठीक हुए

वहीं कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 3,09,74,748 हो गई है। वर्तमान में नेशनल रिकवरी रेट 97.37 प्रतिशत दर्ज की गई है। 533 नए लोगों में महाराष्ट्र के 195 और केरल के 108 लोग शामिल हैं। देश में अब तक कुल 4,26,290 मौतें हुई हैं, जिनमें महाराष्ट्र से 1,33,410, कर्नाटक से 36,680, तमिलनाडु से 34,197, दिल्ली से 25,058, उत्तर प्रदेश से 22,767, पश्चिम बंगाल से 18,180 और केरल से 17,211 मौतें हुई हैं। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक प्रशासित वैक्सीन की संचयी खुराक 48.93 करोड़ तक पहुंच गई है।

इस तरह से देश में बढ़े कोविड आंकड़ें

भारत की कोविड-19 टैली 7 अगस्त को 20 लाख का आंकड़ा पार कर गया था, 23 अगस्त को 30 लाख, 5 सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख के आंकड़ें को पार कर गई थी। यह 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ के आंकड़े को पार कर गई। भारत ने 4 मई को दो करोड़ और 23 जून को तीन करोड़ के आंकड़ें को पार किया।

National News inextlive from India News Desk