कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारत में कोविड-19 के बीते 24 घंटे में 62,480 नए मामले आए हैं। इन नए मामलों के बाद देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,97,62,793 पहुंच गई है। वहीं एक दिन में कोरोना वायरस ने 1,587 लोगों की माैत हुई है। नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,83,490 हो गई है। इसके अलावा एक दिन में 88,977 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,85,80,647 हुई। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या में भी कमी आ रही है।

एक दिन में 19,29,476 सैंपल टेस्ट किए गए
वर्तमान में 7,98,656 कोरोना सक्रिय केस हैं। इनमें से कुछ मरीज अस्पताल में तो कुछ होम आइसोलेशन में अपना इलाज करा रहे हैं। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 19,29,476 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 38,71,67,696 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 32,59,003 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 26,89,60,399 हुआ।

National News inextlive from India News Desk