नई दिल्ली (एएनआई)। भारत में कोरोना वायरस के पिछले 24 घंटों में 2.5 लाख से अधिक नए केस दर्ज हुए हैं। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक एक दिन में 2,58,089 नए केस दर्ज हुए हैं। इस तरह से देश में कोविड-19 संक्रमणों की कुल संख्या 3,73,80,253 हो गई, जिसमें 16,56,341 सक्रिय मामले शामिल हैं। सक्रिय मामलों में कुल संक्रमणों का 4.43 प्रतिशत हिस्सा है। कुल मामलों में से अब तक कुल 8,209 ओमिक्रोन के मामलों का पता चला है जो कल से 6.02 प्रतिशत की वृद्धि है। दैनिक सकारात्मकता दर 19.65 प्रतिशत है। हालांकि आज मामलों में थोड़ी कमी दिखी है। इससे पहले रविवार को 16.28 प्रतिशत की सकारात्मकता दर के साथ, भारत ने 2,71,202 नए कोविड-19 मामले दर्ज किए थे।

रिकवरी रेट 94.27 फीसदी
वहीं पिछले 24 घंटों में 1,51,740 लोग ठीक हुए है। इस तरह से देश में कोरोना से कुल ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 3,52,37,461 हो गई। इसके साथ ही अभी रिकवरी रेट 94.27 फीसदी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में एक दिन में मृत्यु दर बढ़कर 385 हो गई, जिससे कुल मृत्यु का आंकड़ा 4,86,451 हो गया। स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज बताया कि व्यक्तियों में वायरस की उपस्थिति का पता लगाने के लिए अब तक कुल 70.37 करोड़ परीक्षण किए गए हैं, जिनमें से पिछले 24 घंटों में 13,13,444 परीक्षण किए गए हैं। इसके अलावा राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 157.20 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी है। भारत में कल 16 जनवरी को कोविड टीकाकरण अभियान ने एक साल पूरा कर लिया है।

National News inextlive from India News Desk