नई दिल्ली (पीटीआई)। Coronavirus In India : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मंगलवार को अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत ने 13,058 नए कोरोना वायरस संक्रमण दर्ज किए, जो 231 दिनों में सबसे कम है। इन नए मामलों के साथ देश में अब तक 3,40,94,373 लोग इस कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। हालांकि राहत भरी खबर ये है कि इसमें 3,34,58,801 लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं। इस तरह से वर्तमान में सक्रिय मामले घटकर 1,83,118 हो गए, जो 227 दिनों में सबसे कम है। सक्रिय मामलों में कुछ मरीज अस्पताल तो कुछ होम आइसोलेशन में भर्ती हैं।

मृतकों की 4,52,454 हो गई

वहीं एक दिन में 164 नई मौतों के साथ देश में कोरोना वायरस की वजह से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,52,454 हो गई है। 164 नए लोगों में केरल के 60 और महाराष्ट्र के 27 लोग शामिल हैं। देश में अब तक कुल 4,52,454 मौतें हुई हैं, जिनमें महाराष्ट्र से 1,39,816, कर्नाटक से 37,953, तमिलनाडु से 35,912, केरल से 26,925, दिल्ली से 25,089, उत्तर प्रदेश से 22,898 और पश्चिम बंगाल से 18,989 मौतें हुई हैं। नए कोरोना वायरस संक्रमणों में दैनिक वृद्धि लगातार 25 से 30,000 से नीचे रही है और लगातार 114 दिनों में 50,000 से नीचे दर्ज हो रही है।

मृत्यु दर 1.33 प्रतिशत दर्ज हुई

मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय मामलों में कुल संक्रमणों का 0.54 प्रतिशत शामिल है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे कम है, जबकि राष्ट्रीय कोविड-19 वसूली दर 98.14 प्रतिशत दर्ज की गई है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक है। इसके अलावा मृत्यु दर 1.33 प्रतिशत दर्ज की गई। देश में कोविड-19 के मामलों का पता लगाने के लिए अब तक किए गए कुल 59,31,06,188 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। सोमवार को 11,81,314 परीक्षण किए गए। वहीं कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत अब तक करीब 98.67 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है।

National News inextlive from India News Desk