नई दिल्ली (आईएएनएस)। देश में कोरोना वायरस के मामले काफी तेजी से सामने आ रहे हैं। पिछले 24 घंटों में 24,879 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा 487 लोगों की माैत हुई है। कोरोना वायरस के हर दिन में दर्ज होने वाले नए मामलों में अब तक का सबसे बड़ा उछाल है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में अब तक 7,67,296 लोग संक्रमित हो चुके हैं। मृतकों का आकंड़ा भी 21,129 पहुंच गया है। हालांकि 4,76,377 लोग अब तक इस खतरनाक महामारी से ठीक हो चुके है।

रिकवरी रेट 61.53 प्रतिशत

वहीं सक्रिय मामलों की बात करें तो देश में इस समय 2,69,789 कोरोना वायरस पीड़ितों का उपचार हो रहा है। भारत में कोरोना वायरस रोगियों के ठीक हाेने का रिकवरी रेट 61.53 प्रतिशत है। अमेरिका और ब्राजील के बाद भारत तीसरा सबसे अधिक प्रभावित देश बना हुआ है। पिछले 24 घंटों के दौरान 2,67,061 नमूनों का परीक्षण किया गया, क्योंकि टेस्टिंग लैब नेटवर्क का विस्तार जारी है।

सबसे ज्यादा प्रभावित हैं ये राज्य

कोरोना वायरस से सबसे प्रभावित महाराष्ट्र है। यहां सबसे बुरी स्थिति बनी हुई है। यहां अब तक 2,23,724 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके है। वहीं 9,250 लोगों की माैत हो चुकीहै। इसके बाद तमिलनाडु 1,700 मौतों सहित कुल 1,22,350 लोग इस बीमारी से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं दिल्ली में कुल 1,04,864 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इसके अलावा यहां 3,213 मौतें दर्ज की गईं।

National News inextlive from India News Desk