नई दिल्ली (पीटीआई)। कोरोना वायरस के मामले देश में बढ़कर 6 लाख के करीब पहुंच चुके हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, बुधवार सुबह 8 बजे तक आई डाटा रिपोर्ट के मुताबिक बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस की वजह से में 507 लोगों की माैत हुई है और 18,653 नए मामले सामने आए हैं। इस तरह से देश में अब तक कोरोना वायरस की वजह से 5,85,493 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं मृतकों का आंकड़ा 17,400 पहुंच गया है। देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या 2,20,114 है, जबकि 3,47,978 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं। इसके अलावा एक मरीज पलायन कर गया है। इस संबंध में एक अधिकारी ने कहा इस प्रकार, अब तक लगभग 59.43 प्रतिशत मरीज कोरोना वायरस से ठीक हो चुके हैं। पुष्टि किए गए मामलों की कुल संख्या में विदेशी शामिल हैं।
कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से
वहीं बीते 24 घंटों में हुई 507 मौतों में से 245 महाराष्ट्र से, 62 दिल्ली से, 60 तमिलनाडु से, 25 उत्तर प्रदेश से, 20 कर्नाटक से, 19 गुजरात से, 15 पश्चिम बंगाल से, आठ-आठ मध्य प्रदेश और राजस्थान से हैं। तेलंगाना और आंध्र प्रदेश से सात, जम्मू-कश्मीर और पंजाब से छह, बिहार से पांच, हरियाणा से चार, केरल, ओडिशा, पुडुचेरी और उत्तराखंड से दो-दो और असम और हिमाचल प्रदेश में एक-एक माैत का मामला सामने आया है। देश ने 17 जून को 2,003 मौतों के साथ कोरोना वायरस से जाने वाली जानों में सबसे बड़ी स्पाइक देखी थी। कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से हैं। इसके बाद देश की राजधानी दिल्ली का नंबर है।

National News inextlive from India News Desk