नई दिल्ली (पीटीआई)। कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा हैं। इसने भारत समेत दुनिया के कई देशों को अपनी चपेट में ले रखा है। भारत में अब कोरोना वायरस के मामले 8,78,254 पर पहुंच गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 28,701 नए मामले दर्ज हुए हैं। एक दिन में दर्ज होने वाले मामलों में यह अब तक सबसे बड़ा उछाल है। वहीं 500 लोगों की मौत होने से देश में कोराेना वायरस की वजह से जान गंवाने वालों का आकंड़ा 23,174 पहुंच गया है। भारत में कोरोना वायरस मामलों का रिकवरी रेट 63.01 प्रतिशत है।
5,53,470 लोग कोरोना वायरस को हरा चुके हैं
देश में वर्तमान में सक्रिय मामलों की बात करें तो 8,78,254 मामलों में 3,01,609 लोग संक्रमित हैं जिनका उपचार हो रहा है। वहीं 5,53,470 लोग कोरोना वायरस की जंग को जीत चुके हैं। उपचार के बाद ठीक होकर वह अपने घर जा चुके हैं। पुष्टि किए गए मामलों की कुल संख्या में विदेशी शामिल हैं। बता दें कि यह लगातार चौथा दिन था कि देश में COVID-19 मामलों में 26,000 से अधिक दर्ज किए गए हैं। आईसीएमआर के अनुसार कोरोना वायरस के 12 जुलाई तक 1,18,06,256 नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है। इसमें अकेले 2,19,103 नमूनों का परीक्षण रविवार को किया गया है।

National News inextlive from India News Desk