नई दिल्ली (पीटीआई)। भारत में आज कोरोना वायरस के मामले 11 हजार से कम दर्ज हुए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सोमवार को अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत की कोविड टैली बढ़कर 3,44,47,536 हो गई है। इसमें पिछले 24 घंटे में 10,229 नए काेरोना वायरस के मामले शामिल हैं। वहीं सुबह 8 बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक 125 नए लोगों की मौत के बाद भारत में कोरोन वायरस से मरने वालों की संख्या 4,63,655 तक पहुंच गई। वहीं सक्रिय मामले घटकर 1,34,096 हो गए, जो 523 दिनों में सबसे कम है

141 दिनों से 50,000 से कम दैनिक नए मामले सामने आए

नए कोरोना वायरस संक्रमणों में दैनिक वृद्धि 38 दिनों से 20,000 से नीचे रही है और लगातार 141 दिनों से 50,000 से कम दैनिक नए मामले सामने आए हैं। सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 1,34, 096 हो गई है, जिसमें कुल संक्रमणों का 0.39 प्रतिशत शामिल है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे कम है। वहीं कोविड-19 मामलों में नेशनल रिवकरी रेट 98.26 प्रतिशत दर्ज की गई है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक है।

स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 3,38,49,785 हो गई

इसके अलावा बीते 24 घंटे की अवधि में सक्रिय कोविड-19 केसलोड में 1,822 मामलों की कमी दर्ज की गई है। वहीं एक राहत भरी खबर ये है कि इस वैश्विक महामारी से अब तक स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 3,38,49,785 हो गई, जबकि मृत्यु दर 1.35 प्रतिशत दर्ज की गई। वहीं नेशनल कोविड-19 वैक्ससीनेशन कैंपेन के तहत अब तक देश में कोविड-19 वैक्सीनेशन की112.34 करोड़ से अधिक खुराक दी गई है।

National News inextlive from India News Desk