नई दिल्ली (एएनआई / पीटीआई)। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक शनिवार को भारत ने पिछले 24 घंटों में 15,981 नए कोविड ​​-19 मामले और 166 मौतें दर्ज की हैं। पिछले 24 घंटे में आए नए मामलों के बाद भारत का सक्रिय केसलोएड अब 2,01,632 हो गया है।इस तरह से देश में संक्रमण की चपेट में अब तक 3,40,53,573 लोग आ चुके हैं। वहीं कोविड-19 की वजह से अब तक 4,51,980 लोगों ने वायरस से दम तोड़ दिया है। वहीं पिछले 24 घंटों में 17,861 ठीक होने के साथ देश में अब तक करीब 3,33,99,961 लोग ठीक हो चुके हैं।
सक्रिय मामले घटकर 2,01,632 हो गए
वहीं देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की बात करें तो उनकी संख्या घटकर 2,01,632 हो गई है और इसमें कुल संक्रमण का 0.60 प्रतिशत शामिल है। एक दिन में, सक्रिय कोविड-19 केसलोड में 2,046 की गिरावट आई। इस समय नेशनल रिकवरी रेट 98.07 प्रतिशत और डेथ रेट 1.33 प्रतिशत दर्ज किया गया है। शुक्रवार को कुल 9,23,003 परीक्षण किए गए, जिससे देश में अब तक कुल 58,98,35,258 सैंपल टेस्ट हो चुके हैं। इसके साथ ही अब तक देश में 97.23 करोड़ से अधिक कोविड-19 वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है।

National News inextlive from India News Desk