नई दिल्ली (पीटीआई)। देश में कोरोना वायरस के हर दिन दर्ज होने वाले मामलों में काफी तेजी से गिरावट देखी जा रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार लगातार तीसरे दिन कोरोना वायरस के मामले 20,000 से नीचे रहे। सोमवार को अपडेट किए गए 16,504 नए मामलाें के साथ देश में अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 1,03,40,469 पहुंच गई है। वहीं एक दिन में 214 नई मृत्यु के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,49,649 हो गई है।


कोरोना वायरस संक्रमण के 2,43,953 सक्रिय मामले
वहीं कोरोना संक्रमण के कुल मामलाें में अब तक 99,46,867 लोग ठीक हो चुके हैं। रिकवरी रेट 96.19 प्रतिशत और डेथ रेट 1.45 प्रतिशत पहुंच गया है। इसके साथ ही सक्रिय मामलों की बात करें तो लगातार 14 वें दिन 3 लाख से नीचे रहा। देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,43,953 सक्रिय मामले हैं। आईसीएमआर के अनुसार, 17,56,35,761 नमूनों का परीक्षण 3 जनवरी तक हुआ है। इसमें 7,35,978 नमूनों का परीक्षण रविवार को किया गया।

National News inextlive from India News Desk