नई दिल्ली (एएनआई)। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत ने पिछले 24 घंटों में 21 हजार से ज्यादा नए कोविड-19 मामले दर्ज किए हैं। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने शुक्रवार को सूचित किया कि भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 21,257 नए मामले दर्ज किए हैं। इस तरह से देश में कोरोना वायरस की चपेट में अब तक 3,39,15,569 लोग आ चुके हैं। वहीं पिछले 24 घंटे में 271 लोगों की कोरोना से मौत हुई। इस तरह से देश में कोरोना वायरस से अब तक कुल माैतें 4,50,127 हो गई हैं।

सक्रिय मामले 2,40,221 हो गए
वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, रिकवरी रेट वर्तमान में 97.96 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे अधिक है। पिछले 24 घंटें में 24,963 रिकवरी हुई है। भारत में कोरोना से अब तक 3,32,25,221 लोग ठीक हो चुके हैं। इस तरह से सक्रिय मामले 2,40,221 हो गए हैं, जो 205 दिनों में सबसे कम है।

13,85,706 सैंपल टेस्ट किए गए
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 13,85,706 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 58,00,43,190 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। इसके अलावा राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कुल 93,17,17,191करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी है।

National News inextlive from India News Desk