नई दिल्ली (पीटीआई)। देश में कोरोना वायरस के मामलें आज भी 34 हजार से ज्यादा दर्ज हुए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, 34,457 कोविड-19 मामलों की एक दिन की वृद्धि ने शनिवार को भारत के टैली को 3,23,93,286 तक पहुंचा दिया है। सुबह 8 बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार एक दिन में 375 मौतों के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,33,964 हो गई। हालांकि इस बीच सक्रिय मामलों में कमी आई है। सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 3,61,340 हो गई, जो 151 दिनों में सबसे कम है।

राष्ट्रीय कोविड-19 रिकवरी दर 97.54 प्रतिशत

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, 3,61,340 सक्रिय मामलों में कुल संक्रमण का 1.12 प्रतिशत शामिल है, जो पिछले साल मार्च के बाद सबसे कम है। मंत्रालय ने कहा कि राष्ट्रीय कोविड-19 रिकवरी दर 97.54 प्रतिशत है, जो पिछले साल मार्च के बाद से सबसे अधिक है। 24 घंटे की अवधि में सक्रिय केसलोड में 2,265 मामलों में कमी दर्ज की गई है।

आंकड़ों में कहा गया है कि बीमारी से स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 3,15,97,982 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.34 प्रतिशत है।

परीक्षणों की कुल संख्या 50,45,76,158 हो गई

वहीं शुक्रवार को 17,21,205 कोविड-19 परीक्षण किए गए, जिससे देश में अब तक किए गए परीक्षणों की कुल संख्या 50,45,76,158 हो गई। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 57.61 करोड़ कोविड-19 वैक्सीन खुराक दी जा चुकी हैं। भारत में कोविड-19 टैली ने 4 मई को दो करोड़ और 23 जून को तीन करोड़ के आंकड़ें को पार कर लिया था।

National News inextlive from India News Desk