नई दिल्ली (एएनआई)। भारत में कोरोना वायरस के नए मामलों की रफ्तार इधर कुछ दिनों से थोड़ी धीमी हुई है। हालांकि अभी भी दैनिक मामले 30 से 40 हजार के बीच है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों में भारत में 39,361 नए कोविड-19 मामले दर्ज किए गए हैं। इसके अलावा भारत ने एक दिन में 416 मौतें दर्ज की है। इन नए मामलों के साथ देश में अब 4,11,189 सक्रिय मामले हैं और अब तक कुल 4,20,967 मौतें हुई हैं। वहीं पिछले 24 घंटों के दौरान 35,968 मरीज ठीक हुए हैं, जिससे भारत में कुल ठीक होने वालों की संख्या 3,05,79,106 हो गई है। वर्तमान में नेशनल रिकवरी रेट 97.35 फीसदी है।
कोविड टीकों की 43.51 करोड़ खुराक दी जा चुकी
कोविड-19 वैक्सीनेशन कैंपेन के तहत देश में अब तक कोविड टीकों की 43.51 करोड़ खुराक दी जा चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, भारत में अब तक कुल 43,51,96,001 कोविड वैक्सीन की खुराक दी गई है, जिसमें पिछले 24 घंटों में 18,99,874 शामिल हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कोरोना मामलों को पता करने के लिए देश में सैंपल टेस्टिंग काफी तेजी से हो रही है। भारत में अब तक कुल 45.74 करोड़ कोविड परीक्षण किए जा चुके हैं। 24 जुलाई को अब तक जांचे गए नमूनों की कुल संख्या 45,62,89,567 हो गई है, जिसमें शनिवार को जांचे गए 17,18,756 नमूने शामिल हैं।

National News inextlive from India News Desk