नई दिल्ली (पीटीआई)। Coronavirus In India : भारत में कोरोना वायरस को लेकर राहत मिलती दिख रही है क्योंकि यहां पर नए मामले दिन ब दिन कम हो रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सोमवार को अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, कोरोना वायरस संक्रमण में एक दिन की वृद्धि दो महीने के बाद 10,000 से नीचे गिर गई। पिछले 24 घंटे में 8,013 मामले दर्ज हुए हैं। इस तरह से भारत में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 4,29,24,130 तक पहुंच गई है। पिछले साल 28 दिसंबर को एक दिन में 9,195 लोग संक्रमित हुए थे।

पिछले 24 घंटे में 119 लोगों की माैत हुई है

इसके अलावा पिछले 24 घंटे में 119 लोगों की माैत हुई है। इसमें केरल के 62 और कर्नाटक के 17 लोग शामिल हैं।देश में अब तक कुल 5,13,843 मौतें हुई हैं, जिनमें महाराष्ट्र से 1,43,697, केरल से 65,223, कर्नाटक से 39,936, तमिलनाडु से 38,003, दिल्ली से 26,122, उत्तर प्रदेश से 23,543 और पश्चिम बंगाल से 21,175 मौतें हुई हैं।

कोविड ​​​​-19 रिकवरी रेट में और सुधार हुआ है

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि राष्ट्रीय कोविड ​​​​-19 रिकवरी रेट में और सुधार हुआ है। वर्तमान में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 1,02,601 हो गए हैं। वहीं इस वैश्विक महामारी से स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 4,23,07,686 हो गई। वहीं राष्ट्रव्यापी कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कोविड खुराक 177.50 करोड़ से अधिक दी जा चुकी है।

National News inextlive from India News Desk