नई दिल्ली (एएनआई)। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार गुरुवार को भारत ने 1,34,154 नए कोविड​​​-19 मामले दर्ज किए हैं। इससे देश में संक्रमण के मामले 2,84,41,986 हो गए हैं। वहीं पिछले 24 घंटे के अंतराल में 2,887 लोगों की मौत के साथ वायरस के कारण मरने वालों की संख्या 3,37,989 हो गई। मंत्रालय ने कहा कि इस बीच, रिकवरी लगातार 21 दिनों से दैनिक नए मामलों से अधिक है, क्योंकि भारत में पिछले 24 घंटों में 2,11,499 लोगों की रिकवरी हुई है। इस तरह से देश में रिकवरी टैली 2,63,90,584 तक पहुंच गई है और रिकवरी रेट बढ़कर 92.79 प्रतिशत हो गया है।

सैंपल टेस्टिंग

वहीं सक्रिय मामलों की बात करें तो देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 17,13,413 है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के अनुसार 02 जून तक कुल 35,37,82,648 नमूनों का परीक्षण किया गया, जिनमें से कल 21,59,873 नमूनों का परीक्षण किया गया। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक करीब 22,10,43,693 कोरोना वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है।

राज्यवार आंकड़ें

राज्यवार आंकड़ों पर नजर डालें तो हरियाणा में आज 1171 नए कोविड मामले सामने आए, 2705 रिकवरी और 78 मौतें भी दर्ज की गई। यहां सक्रिय मामले 14,668 और कुल मामले 7,59,039 हैं। पश्चिम बंगाल में आज 8,923 नए कोविड मामले सामने आए, 135 मौतें और 17,386 रिकवरी भी दर्ज की गई। वहीं सक्रिय मामले 70,015 हैं। कर्नाटक में पिछले 24 घंटों में 16,387 नए मामले, 21,199 रिकवरी और 463 मौतें दर्ज की गई हैं।

National News inextlive from India News Desk