नई दिल्ली (पीटीआई)। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शुक्रवार को अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार भारत ने 1,32,364 नए कोरोना वायरस संक्रमणों की सूचना दी। इससे देश में कोविड​​​​-19 मामलों की कुल संख्या 2,85,74,350 हो गई। वहीं कोविड​​​​-19 की मौतों का आंकड़ा बीते 24 घंटों में 2,713 नई मौतों के साथ 3,40,702 हो गया। वहीं सक्रिय मामले लगातार चौथे दिन 20 लाख से नीचे दर्ज किए गए। इसके अलावा रिकवरी रेट में भी 93 प्रतिशत पार हो गया है।

35,74,33,846 सैंपल टेस्टिंग हुई
देश में कोविड-19 का पता लगाने के लिए अब तक कुल 35,74,33,846 सैंपल टेस्टिंग हुई है। इसमें अकेले गुरुवार को कुल 20,75,428 परीक्षण हुए हैं। सक्रिय मामले घटकर भी 16,35,993 हो गए हैं। नेशनल रिकवरी रेट भी 93.08 प्रतिशत हो गया है और डेथ रेट 1.19 प्रतिशत है।लगातार 22 दिनों तक रोजाना नए मामलों से ठीक होने की संख्या लगातार बढ़ रही है। आंकड़ों में कहा गया है कि बीमारी से स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 2,65,97,655 हो गई है।

इस तरह से देश में बढ़े आंकड़ें
भारत की कोविड-19 टैली 7 अगस्त को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख, 5 सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख को पार कर गई थी। यह 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख को पार कर गई थी। 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ के आंकड़े को पार कर गया। भारत ने 4 मई को 2 करोड़ का आंकड़ा पार किया था।

National News inextlive from India News Desk