नई दिल्ली (एएनआई)। देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। बीते 24 घंटों में 5,242 नए मामलों की बढ़ोत्तरी हुई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और परिवार कल्याण के अनुसार सोमवार को देश में कोरोना वायरस के मामले 96,169पहुंच गए हैं। पिछले 24 घंटों में रिपोर्ट किए गए 157 मौतों के साथ देश में कोरोना वायरस की वजह से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3,029 हो गई है। वहीं कोरोना वायरस के कुल मामलों में ठीक होने वालों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। अब तक करीब 36,824 मरीज ठीक हो चुके हैं।

महाराष्ट्र में अब तक 33,053 मामले दर्ज किए गए

वहीं राज्यवार कोराेना वायरस के मामलों की बात करें तो अकेले महाराष्ट्र में अब तक 33,053 मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं 1,198 लोगों की जान जा चुकी है। कोरोना वायरस के कारण महाराष्ट्र सबसे अधिक प्रभावित राज्य बना हुआ है। इसके बाद गुजरात का नंबर है। यहां 11,379 मरीज सामने आए हैं। वहीं तमिलनाडु में 11,224 मामले दर्ज हुए और 10,054 मामले दिल्ली में दर्ज किए गए हैं। वहीं कोरोना वायस की वजह से देश में लाॅकडाउन की अवधि बढ़ा दी गई है। लाॅकडाउन 4.0 अब आगामी 31 मई तक लागू रहेगा।

S. No.Name of State / UTTotal Confirmed cases* Cured/Discharged/MigratedDeaths**
1Andaman and Nicobar Islands33330
2Andhra Pradesh2407145650
3Arunachal Pradesh110
4Assam101412
5Bihar12624758
6Chandigarh191513
7Chhattisgarh86590
8Dadar Nagar Haveli100
9Delhi100544485160
10Goa2970
11Gujarat113794499659
12Haryana91056214
13Himachal Pradesh80443
14Jammu and Kashmir118357513
15Jharkhand2231133
16Karnataka114750937
17Kerala6014974
18Ladakh43240
19Madhya Pradesh49772403248
20Maharashtra3305376881198
21Manipur720
22Meghalaya13111
23Mizoram110
24Odisha8282204
25Puducherry1391
26Punjab1964136635
27Rajasthan52022992131
28Tamil Nadu11224417278
29Telengana155199234
30Tripura167850
31Uttarakhand92521
32Uttar Pradesh42592441104
33West Bengal2677959238

Cases being reassigned to states410

Total number of confirmed cases in India96169#368243029
*(Including foreign Nationals)
**( more than 70% cases due to comorbidities )
#States wise distribution is subject to further verification and reconciliation
#Our figures are being reconciled with ICMR

National News inextlive from India News Desk