नई दिल्ली (पीटीआई)। भारत में कोरोना वायरस के नए मामले आज 15 हजार से अधिक दर्ज हुए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, भारत में 15,786 नए काेविड ​​​​-19 मामलों की एक दिन की वृद्धि देखी गई, जिससे देश में संक्रमितों की संख्या 3,41,43,236 पहुंच गई है। हालांकि नए मामलाें की कमी से सक्रिय मामले घटकर 1,75,745 हो गए, जो 232 दिनों में सबसे कम है। वहीं आज बीते कई दिनों की तुलना में माैत के मामलों में इजाफा हुआ है। एक दिन में 231 लोगों की मौत के साथ भारत में मरने वालों की संख्या 4,53,042 हो गई है। 231 नए लोगों में केरल के 118 और महाराष्ट्र के 39 लोग शामिल हैं।

अब तक देश में 4,53,042 मौतें हुई

देश में अब तक कुल 4,53,042 मौतें हुई हैं, जिनमें महाराष्ट्र से 1,39,925, कर्नाटक से 37,984, तमिलनाडु से 35,968, केरल से 27,202, दिल्ली से 25,090, उत्तर प्रदेश से 22,899 और पश्चिम बंगाल से 19,021 मौतें शामिल हैं।स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि वर्तमान में 1,75,745 सक्रिय मामलाें में कुछ मरीज होम आइसोलेशन तो कुछ मरीज अस्पताल में भर्ती हैं। इसमें कुल संक्रमण का 0.51 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे कम है।

ठीक होने वालों की संख्या 3,35,14,449

वहीं इस बीमारी से स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 3,35,14,449 हो गई। वर्तमान में कोविड-19 रिकवरी रेट 98.16 प्रतिशत तो डेथ रेट 1.33 प्रतिशत है। वहीं गुरुवार को कोरोना वायरस का पता लगाने के लिए 13,24,263 परीक्षण किए गए। इस तरह से देश में अब तक कुल परीक्षण 59,70,66,481 हो गए। नेशनलवाइड कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देश में 100.59 करोड़ से अधिक वैक्सीन डोज दी जा चुकी है।

National News inextlive from India News Desk