नई दिल्ली (एएनआई)। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुतबिक भारत ने पिछले 24 घंटों में कोविड -19 के 10,126 नए मामले दर्ज किए, जो 266 दिनों के घंटों में सबसे कम है। इस तरह से देश में कोविड-19 मामलों की कुल संख्या बढ़कर 3,43,77113 हो गई है। वहीं एक्टिव केसलोड 1,40,638 है, जो 263 दिनों में सबसे कम है। वर्तमान में, सक्रिय मामले कुल मामलों के 1 प्रतिशत से भी कम हैं, जो वर्तमान में 0.41 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे कम है। पिछले 24 घंटों में 11,982 लोगों के ठीक होने के साथ, अब तक कुल 3,37,75,086 लोग इस महामारी से ठीक हो चुके हैं।
पिछले 24 घंटे में 332 लोगों की मौत
भारत का रिकवरी रेट 98.25 प्रतिशत है, जो महामारी की शुरुआत के बाद से सबसे अधिक है। वहीं पिछले 24 घंटे में 332 लोगों की मौत के साथ देश कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,61,389 हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में, कुल 10,85,848 परीक्षण किए गए, जिससे अब तक 61,72,23,931 लोग ठीक हो चुके हैं। इसके अलावा देश में कोरोना वायरस वैक्सीन भी तेजी से दी जा रही है। ऐसे में पिछले 24 घंटों में 59,08,440 वैक्सीन खुराक के प्रशासन के साथ, भारत का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज अब तक 1,09,08,16,356 से अधिक हो गया है।

National News inextlive from India News Desk