नई दिल्ली (एएनआई)। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) ने बुधवार को कहा कि पिछले 24 घंटों में भारत में 11,610 नए कोविड-19 मामले दर्ज हुए हैं। इस तरह से देश में कोरोना वायरस से संक्रमितों का आंकड़ा 1,09,37,320 तक पहुंच गया है। इसके अलावा पिछले 24 घंटों में वायरस के कारण 100 और लोगों की जान जाने के साथ मरने वालों की संख्या 1,55,913 हो गई है। कोरोना वायरस के कुल मामलों में अब तक 1,06,44,858 लोग ठीक हो चुके हैं। वर्तमान में देश में कोरोना वायरस के 1,36,549 सक्रिय मामले हैं।

नेशनल रिकवरी रेट 97.33 प्रतिशत पहुंचा
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, मंगलवार शाम तक 1,90,665 सेशन के जरिए से 88,57,341 वैक्सीन की खुराक दी गई। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के अनुसार, मंगलवार तक जांचे गए नमूनों की कुल संख्या 20,79,77,229 है। 16 फरवरी को 6,44,931 नमूनों का परीक्षण किया गया था। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में रिकवरी रेट तेजी से आगे बढ़ रहा है। इस समय नेशनल रिकवरी रेट 97.33 प्रतिशत और डेथ रेट 1.43 प्रतिशत है।

National News inextlive from India News Desk